घुमारवीं शहर में पुलिस थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर बस स्टैंड के पास एक निजी गेस्ट हाउस के कमरे में युवक का शव मिला है। मृतक पंजाब का रहने वाला है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या या ओवरडोज सहित हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान 21 वर्षीय शरणदीप सिंह निवासी दसूहा, जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि युवक के साथ कमरे में एक अन्य व्यक्ति भी ठहरा था, जो घटना के बाद फरार हो गया। उसकी पहचान की जा रही है। कमरे में नशे के लिए इस्तेमाल एक फॉयल पेपर भी मिला है। मृतक के नाक से खून निकला हुआ था। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले पंजाब के शरणदीप सिंह ने गेस्ट हाउस में कमरा लिया था। इसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था। गेस्ट हाउस मालिक के अनुसार यह दोनों युवक दिन में बाजार आते-जाते रहा करते थे। बुधवार शाम तक जब युवक कमरे से बाहर नहीं निकले तो गेस्ट हाउस मालिक ने कमरे में जाकर देखा। वहां एक युवक बिस्तर पर मृत अवस्था में था, जबकि उसके साथ जो दूसरा युवक ठहरा था, वह कमरे से गायब था।गेस्ट हाउस मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक गेस्ट हाउस के रजिस्टर पर केवल मृतक की ही एंट्री दर्ज है। वहीं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स बिलासपुर ले जाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
Also, Watch This Video
गेस्ट हाउस के कमरे में मिला पंजाब के युवक का शव, साथ में ठहरा युवक गायब || The body of a youth from Punjab was found in a guest house room, the youth staying with him is missing.