डीएसपी ANTF (नारकोटिक्स) हेम राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली रात को ANTF कुल्लू की टीम, जिसमें निरीक्षक इंद्र सिंह, आरक्षी बबन नंबर 376, आरक्षी विनोद कुमार नंबर 858 तथा आरक्षी शमशेर सिंह नारकोटिक कुल्लू, ने जोगिंद्रनगर में सिऊरी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बकाहन सिंह सुपुत्र स्व. अमर सिंह गांव घारों डाकघर गुम्मा तहसील व थाना जोगिंद्रनगर ज़िला मंडी व नागेंद्र कुमार सुपुत्र सुख राम गांव छपरोट डाकघर बस्सी तहसील व जिला मंडी से कुल 1.188 किलोग्राम चरस बरामद की।
जिस पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 व 29 के तहत आज अभियोग दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया जाएगा।