सतरँगी CHANNEL

Latest news
ग्राहन नाला में इको टूरिज्म के अंतर्गत साडा कमेटी के माध्यम से एक बड़ी परियोजना का होगा निर्माण || A ... हिमाचल में अब प्राकृतिक उत्पादों को जगह जगह बेच सकते हैं किसान आत्मा परियोजना के तहत लगाई जाएगी केनो... गेस्ट हाउस के कमरे में मिला पंजाब के युवक का शव, साथ में ठहरा युवक गायब || The body of a youth from ... मंडी शिवरात्रि के आगाज के लिए बड़ा देव कमरुनाग को मिला निमंत्रण || Bada Dev Kamrunag got invitation ... डाँ लाल सिंह त्यागी की जयन्ती के अवसर पर भुट्टिको में एक बैठक का आयोजन किया गया || A meeting was org... चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग करने वाली हिमाचल की 22 वर्षीय निशा की लाश भाखड़ा नहर से मिली || T... गड़सा पैराग्लाइडिंग से उड़ानों पर लगाई रोक || Flights banned from Gadsa Paragliding एनएचपीसी और सम्पूर्ण उड़ान संस्था की पहल, भुट्टिको परिसर में स्वास्थय जांच के लिए लगाया मैडीकल कैम्प ... मुख्यमंत्री ने शरदोत्सव पर कुल्लू-मनाली की जनता को 206.08 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की दी ... Live TV

बिजली महादेव रोपवे की राह नहीं आसान || The road to Bijli Mahadev ropeway is not easy

The road to Bijli Mahadev ropeway is not easy

कुल्लू बिजली महादेव रोपवे के निर्माण की राह मुश्किल होती जा रही है। रविवार को देवता बिजली महादेव के खराहल और कशावरी फाटी के हारियानों का जनरल हाउस हुआ। इसमें हारियानों की ओर से एक स्वर में कहा गया कि वे बिजली महादेव क्षेत्र में रोपवे हरगिज लगने नहीं देंगे। इसको लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। जनरल हाउस में पारित प्रस्ताव की प्रति मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और डीसी कुल्लू को भी भेजी जाएगी।


हारियानों ने कहा कि देवता का आदेश सर्वोपरी है, इसका पालन किया जाएगा। अप्रैल में देवता परिक्रमा पर निकले थे। इस दौरान देवता बिजली महादेव ने अपने गूर के माध्यम से हारियानों और कारकूनों को बैठक का निर्णय सुनाया था। इस आदेश पर रविवार को धा कठार नामक जगह में दो फाटी के हारियान एकत्र हुए।


इसके बाद हारियानों ने देवता के आदेश पर मंत्रणा शुरू की हारियानों ने कहा कि देवता बिजली महादेव का क्षेत्र का काफी बड़ा है, इससे देवता ने भी गूर के माध्यम से किसी तरह की छेड़खानी नहीं करने के आदेश दिए हैं जिनका बखूबी पालन किया जाएगा। इस दौरान खराहल और कशावरी फाटी के लोगों ने अपने विचार रखे और रोपवे का विरोध किया है। निर्णय लिया कि रोपवे लगने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ अन्य निर्णय भी हारियानों की ओर से लिए गए हैं।


इसमें मंदिर के आसपास के क्षेत्र में अस्थायी तौर पर स्थापित दुकानें भी हटाई जाएंगी। कई लोग रोपवे के खुलकर विरोध में आ चुके हैं। बिजली महादेव के कारदार विनेंद्र जम्वाल ने बताया कि दो फाटी के हारियानों का जनरल हाउस हुआ इसमें हारियानों ने रोपवे का विरोध किया है।

Also, Watch this Video

The road to Bijli Mahadev ropeway is not easy

error: Content is protected !!
Scroll to Top