पीडमॉन्ट स्कूल भुंतर का 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा सभी छात्रों ने परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। वंशिका प्रथम ,पुष्कर द्वितीय और दीक्षा तृतीया रहे |
![](https://satrangichannel.in/wp-content/uploads/2023/05/20230526_110503-300x225.jpg)
वंशिका ने 94.6% अंक , पुष्कर ने 86.6% अंक और दीक्षा ने 84.4% अंक प्राप्त किये । वंशिका ने कहा, “मैं +1 और +2 में चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हूं, और अच्छे ग्रेड हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।
प्रिंसिपल भीम कटोच ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।