सतरँगी CHANNEL

Latest news
एनएचपीसी द्वारा जिला कुल्लू में निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा हेतु समझौता ज्ञापन || NHPC signs Mo... INDvsSA: तिलक के शानदार शतक और अर्शदीप की बॉलिंग से सेंचुरियन में जीता || INDvsSA: Tilak's brilliant... वंदे भारत ट्रेन में गए थे बेटे को छोड़ने - ट्रेन चल दी तो खुद पहुंच गए दिल्ली || Went to drop off so... 5 किलो 787 ग्राम चरस के साथ लगघाटी का निवासी हुआ गिरफ्तार || Resident of Lagghati arrested with 5 k... 08 ग्राम चिट्टा / हेरोइन सहित 27 बर्षीय आरोपी कुल्लु पुलिस ने किया गिरफ्तार || Kullu Police arrested... पार्वती नदी का जलस्तर हुआ कम - डेंजर जोन में शीघ्र लगाई जाए सुरक्षा दीवार || Parvati river water lev... Live TV पार्बती -III पावर स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 का समापन || Conclusion of Vigilance Awaren... 1.599 किलोग्राम चरस सहित नेपाली मूल के 2 व्यक्ति गिरफ्तार || 2 persons of Nepali origin arrested wit... एनएचपीसी ने 50वां स्थापना दिवस मनाया || NHPC Celebrates 50th Foundation Day

एनएचपीसी पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण II द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन || Medical camp organized by NHPC Parvati Hydro Electric Project Phase II

Medical camp organized by NHPC Parvati Hydro Electric Project Phase II

एनएचपीसी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण- II द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2023 को गडसा ग्राम पंचायत, जिला कुल्लू में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

साजन मोइददीन, महाप्रबंधक(यांत्रिक) द्वारा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया। परियोजना के डॉ. ज्योतिर्मय जैन, सीएमओ, डॉ. मीरा जैन, सीएमओ, डॉ. पिंकी रॉय, सीनियर डीसीएमओ एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा लगभग 84 मरीजों के स्वस्थ्य की जांच की गई। जिसमें बीपी, हीमोग्लोबिन, शुगर इत्यादि की जांच की गई। जांच उपरांत मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में अशोक कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (वित्त), गडसा ग्राम प्रधान गंभीर और स्थानीय ग्रामवासी शामिल हुए।

Also, Watch this Video

Medical camp organized by NHPC Parvati Hydro Electric Project Phase II

error: Content is protected !!
Scroll to Top