एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत 23 मई को सफाई कर्मियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पावर स्टेशन के विद्युत गृह, बांध, प्रशासनिक भवन और एनएचपीसी कॉलोनी सपांगनी में कार्यरत सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जाँच की गई।
पावर स्टेशन के चिकित्सकों डॉ. इन्दु गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डॉ. वी. पी. सिंह, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर में कुल 37 सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच की।