मनाली में मई-जून में सैलानी काफी बढ़ जाते हैं। 15 मई के बाद सीजन यौवन पर आ गया। वर्तमान में मनाली में प्रतिदिन करीब 2400 पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। ग्रीन टैक्स बैरियर से जुटाए आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते तक मनाली में आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा 1200 के आसपास चल रहा था। इस हफ्ते आंकड़ा 2300 से 2400 तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
होटलियर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर का कहना है कि मनाली का सीजन बूम पर आ गया है। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इन दिनों अधिकतर होटलों के 70 से 80 प्रतिशत कमरे पैक चल रहे हैं। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस औक्टा का कहना है कि पर्यटन सीजन यौवन पर है। जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं। मई में ही अब तक करीब 28 हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं।