पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थलौट में छात्रों के प्रयोग हेतु मास्क, सेनेटाइजर, हैंड वाश वितरण किये | एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन ने स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत 25 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थलौट में छात्रों के प्रयोग हेतु मास्क, सेनेटाइजर, हैंड वाश, फ़िनायल और डस्टबिन वितरित किए। पावर स्टेशन की ओर से डॉ. इन्दु गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, व श्री नरेश कमल, उप प्रबन्धक (राजभाषा) ने विद्यालयों को छात्रों मास्क, सेनेटाइजर और हैंड वाश सौंपे। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य श्री रंजीत सिंह ने स्वच्छता सामग्री प्राप्त की।
पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा मास्क सेनेटाइजर और हैंड वाश का वितरण || Distribution of masks sanitizers and hand wash by Parbati-III Power Station
![Distribution of masks sanitizers and hand wash by Parbati-III Power Station](https://satrangichannel.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230525-WA0003-1024x573.jpg)