पर्यटकों को किराये पर दी गई बाइकों के साथ लेह में तोड़फोड़ होने के बाद मनाली में हंगामा हो गया। गुस्साए बाइकर एसोसिएशन के लोगों ने मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर फोरलेन पुल के समीप चक्का जाम कर दिया। इससे करीब 10 मिनट तक यातायात पूरी तरह से थम गया। मनाली-लेह, मनाली-कुल्लू, कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग और हिडिंबा मंदिर को जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस के आश्वासन पर बाइकर एसोसिएशन ने धरना हटाया।
मनाली बाइकर एसोसिएशन के कहना है कि रविवार रात मनाली से पर्यटक 15 बाइकों लेकर गए थे। उनके साथ लेह से थोड़ा पीछे तोड़फोड़ की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि लद्दाख बाइक रेंटल कॉपरेटिव लिमिटेड के लोगों ने तोड़फोड़ की। मगर घटना के संबंध में लेह में एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। सोमवार को मनाली के सभी बाइक संचालक एकत्रित हुए और विरोध स्वरूप चक्का जाम किया। मनाली-लेह मार्ग पर फोरलेन पुल के समीप लोग सड़क पर ही धरना देने बैठ गए। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी धरने से हट गए।
गौरतलब है कि मनाली बाइकर यूनियन और लेह-लद्दाख बाइक रेंटल कॉपरेटिव लिमिटेड में विवाद चल रहा है। लेह यूनियन मनाली के बाइकों को लेह जाने से रोक रहे हैं, जबकि बाइकरों के पास ऑल इंडिया का परमिट है।
Also, Watch this Video