डीसी कुल्लू के ऑफिशियल फेसबुक पेज को किसी द्वारा क्लोन वर्जन तैयार करके हैक किया गया है। इस नाम से अनाधिकृत रूप से फेक आईडी बनाई गई है तथा आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड किया जा रहा है। डीसी कुल्लू के ऑफिशियल पेज पर प्रशासन की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रमों व अन्य जानकारियां लोगों को मिलती है।
सोमवार सुबह हैकर ने पेज हैक करने के बाद अश्लील वीडियो पोस्ट किए हैं। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि पेज का क्लोन वर्जन तैयार करके हैक किया गया है। फिलहाल इस पेज को ब्लॉक कर दिया गया है। अतः आप सभी फेसबुक को इस आशय की रिपोर्ट करें।
-उपायुक्त कुल्लू, आशुतोष गर्ग