सतरँगी CHANNEL

Latest news
ग्राहन नाला में इको टूरिज्म के अंतर्गत साडा कमेटी के माध्यम से एक बड़ी परियोजना का होगा निर्माण || A ... हिमाचल में अब प्राकृतिक उत्पादों को जगह जगह बेच सकते हैं किसान आत्मा परियोजना के तहत लगाई जाएगी केनो... गेस्ट हाउस के कमरे में मिला पंजाब के युवक का शव, साथ में ठहरा युवक गायब || The body of a youth from ... मंडी शिवरात्रि के आगाज के लिए बड़ा देव कमरुनाग को मिला निमंत्रण || Bada Dev Kamrunag got invitation ... डाँ लाल सिंह त्यागी की जयन्ती के अवसर पर भुट्टिको में एक बैठक का आयोजन किया गया || A meeting was org... चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग करने वाली हिमाचल की 22 वर्षीय निशा की लाश भाखड़ा नहर से मिली || T... गड़सा पैराग्लाइडिंग से उड़ानों पर लगाई रोक || Flights banned from Gadsa Paragliding एनएचपीसी और सम्पूर्ण उड़ान संस्था की पहल, भुट्टिको परिसर में स्वास्थय जांच के लिए लगाया मैडीकल कैम्प ... मुख्यमंत्री ने शरदोत्सव पर कुल्लू-मनाली की जनता को 206.08 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की दी ... Live TV

ग्राहन नाला में इको टूरिज्म के अंतर्गत साडा कमेटी के माध्यम से एक बड़ी परियोजना का होगा निर्माण || A big project will be constructed through the SADA committee under eco-tourism in Grahan Nala

A big project will be constructed through the SADA committee under eco-tourism in Grahan Nala

कुल्लू के विधायक एवं साडा कमेटी के अध्यक्ष सुंदर ठाकुर ने कहा कि कसोल के साथ लगते ग्राहन नाला में इको टूरिज्म के अंतर्गत साडा कमेटी के माध्यम से एक बड़ी परियोजना का निर्माण किया जाएगा। जिसमें नहाने के कुंड होंगे और साथ में यहां पर जो टूरिस्ट आते हैं उनके लिए इंटरप्रिटेशन सेंटर होगा।

उन्होंने कहा कि जो टूरिस्ट फैमिली के साथ आता है उनके लिए यहां पर बाथ बनेंगे और गर्म पानी की जितनी थेरेपी होती है वो सभी यहाँ उपलब्ध करवाई जाएंगी । वन विभाग से इको टूरिज्म के तहत इस जगह को लेंगे और जो गर्म पानी नदी में जाकर बर्बाद हो रहा है उसको यहां पर लाया जाएगा और ड्रिलिंग से यहां पर गर्म पानी कि खोज भी की जाएगी अगर वहां गर्म पानी निकला तो वह भी एक विकल्प रहेगा।

उन्होंने कहा कि यहाँ एमआरएफ साइट का निर्माण भी किया जा रहा है एमआरएफ साइट का मतलब है कि किसी अपशिष्ट पदार्थ कि रिकवरी फैसिलिटी है उसमें कोई यहां पर उसको जलाया नहीं जाएगा बल्कि उसको साफ़ करने का कार्य होगा। यह साइट साडा एरिया के लिए बहुत लाभकारी रहेगी कूड़ा निष्पादन के साथ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। इसका मतलब यह है कि इस इलाके को खूबसूरत रखा जाएगा और किसी प्रकार की गंदगी नहीं यहां पर होने दी जाएगी।

Also, Watch This Video

ग्राहन नाला में इको टूरिज्म के अंतर्गत साडा कमेटी के माध्यम से एक बड़ी परियोजना का होगा निर्माण || A big project will be constructed through the SADA committee under eco-tourism in Grahan Nala

error: Content is protected !!
Scroll to Top