सतरँगी CHANNEL

Latest news
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हराया || IND vs ENG: India bea... ग्राहन नाला में इको टूरिज्म के अंतर्गत साडा कमेटी के माध्यम से एक बड़ी परियोजना का होगा निर्माण || A ... हिमाचल में अब प्राकृतिक उत्पादों को जगह जगह बेच सकते हैं किसान आत्मा परियोजना के तहत लगाई जाएगी केनो... गेस्ट हाउस के कमरे में मिला पंजाब के युवक का शव, साथ में ठहरा युवक गायब || The body of a youth from ... मंडी शिवरात्रि के आगाज के लिए बड़ा देव कमरुनाग को मिला निमंत्रण || Bada Dev Kamrunag got invitation ... डाँ लाल सिंह त्यागी की जयन्ती के अवसर पर भुट्टिको में एक बैठक का आयोजन किया गया || A meeting was org... चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग करने वाली हिमाचल की 22 वर्षीय निशा की लाश भाखड़ा नहर से मिली || T... गड़सा पैराग्लाइडिंग से उड़ानों पर लगाई रोक || Flights banned from Gadsa Paragliding एनएचपीसी और सम्पूर्ण उड़ान संस्था की पहल, भुट्टिको परिसर में स्वास्थय जांच के लिए लगाया मैडीकल कैम्प ... मुख्यमंत्री ने शरदोत्सव पर कुल्लू-मनाली की जनता को 206.08 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की दी ...

हिमाचल में अब प्राकृतिक उत्पादों को जगह जगह बेच सकते हैं किसान आत्मा परियोजना के तहत लगाई जाएगी केनोपी || Farmers can now sell natural products at various places in Himachal. Canopy will be installed under the Aatma Project.

Farmers can now sell natural products at various places in Himachal. Canopy will be installed under the Aatma Project.

हिमाचल प्रदेश में सरकार के द्वारा अब प्राकृतिक खेती कुशल योजना के तहत काम कर रहे किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए शिमला में एक मोबाइल वैन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के हर जिला के विकास खंड में किसान संगठनों के लिए कैनोपी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि वे अपने खेतों में तैयार प्राकृतिक कृषि उत्पादों को बेच सके।

हिमाचल प्रदेश में सरकार के द्वारा इस दिशा में कदम उठाए जा रहा है और जल्द ही प्राकृतिक उत्पादों को बेचने के लिए किसानों को अब दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कृषि विभाग की आत्मा परियोजना निदेशक डॉक्टर रितु गुप्ता ने बताया कि जिला कुल्लू के 6 विकास खंड में भी इसी योजना के तहत कार्य किया जाएगा और 14 कैनोपी किसान उत्पादक संगठनों को उपलब्ध करवाई जाएगी। आने वाले समय में भी विभिन्न मेलों तथा प्रदर्शनियों में किसान उत्पादक संगठनों को स्टॉल भी मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा।

डॉक्टर रितु गुप्ता ने बताया कि जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की चकुरठा पंचायत में भी किसान उत्पादक संगठन बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है और दूसरा संगठन मनाली विधानसभा क्षेत्र के सर सेई में तैयार किया जाएगा। इसमें विभिन्न किसानों को जोड़ा जाएगा और इस साल में राष्ट्रीय कृषि खुशहाल योजना के तहत हर पंचायत से 10 किसानों को जोड़ने की योजना बनाई गई है। ऐसे में हर पंचायत में आत्मा परियोजना के तहत प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे और जहर मुक्त खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित भी किया जाएगा।

Also, Watch This Video

हिमाचल में अब प्राकृतिक उत्पादों को जगह जगह बेच सकते हैं किसान आत्मा परियोजना के तहत लगाई जाएगी केनोपी || Farmers can now sell natural products at various places in Himachal. Canopy will be installed under the Aatma Project.

error: Content is protected !!
Scroll to Top